Tuesday 25 August 2015

CLASS VII HINDI WORKSHEET FOR PRACTICE S.A. 1 (2015 -16)

आर्मी पब्लिक स्कूल , गोलकोंडा 
कक्षा- 7 
अभ्यास कार्य
(2015 - 2016 )
1. रेखांकित शब्दों में संज्ञा के भेद बताइये । 
(क) मैदान में पशु चर रहे हैं । 
(ख) हमारे मन के कोने - कोने में देशभक्ति बसी हुई है । 
(ग) आकाश में पंछी उड़ रहे हैं । 
(घ) सीमा की आवाज़ में बहुत मिठास है । 
(ड.) इंदिरा गांधी भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री हैं । 

2. रेखांकित शब्दों में सर्वनाम के भेद बताइये । 
(क) दूध में कुछ गिरा है ।
(ख) तुम कल विद्यालय ज़रूर आना ।
(ग) यह पुस्तक किसकी है ?
(घ) जो मेहनत से पढ़ेगा, सफलता उसी को मिलेगी ।
(ड.) मेरा घर बहुत दूर है ।

No comments:

Post a Comment