आर्मी पब्लिक स्कूल, गोलकोंडा
कक्षा - ६
२०१५ - २०१६
अभ्यास कार्य (व्याकरण)
१. रेखांकित शब्दों में संज्ञा के भेद बताइये । 
(क) हमें अपने अध्यापकों का सम्मान करना चाहिए ।
(ख) आदरणीय डॉ. कलाम हमारे ह्रदय में रहते हैं । 
(ग) फूलों से भीनी खुशबू आ रही है । 
(घ) कल्पना चावला चाँद पर कदम रखने वाली प्रथम भारतीय महिला हैं । 
(ड.)सीता की आवाज़ में मिठास है । 
२. रेखांकित शब्दों में सर्वनाम के भेद बताइये । 
(क) घर पर कोई  आया है । 
(ख) यह बहुत सुन्दर पक्षी है ।
(ग) तुम्हारा  घर कहाँ है ?
(घ) तुम यह कार्य अपने आप  कर लेना । 
(ड.) तुमने यह पुस्तक किससे ली ?
(च) जैसी करनी, वैसी भरनी । 
३. हिंदी में कितने संयुक्ताक्षर हैं ? लिखिए । 
४. निम्नलिखित तत्सम शब्दों का तद्भव रूप लिखिए । 
    चन्द्र, कर्ण , दधि, स्वर्ण 
५. भाषा किसे कहते हैं ? भाषा के कितने रूप हैं ? 
६. निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलिये । 
    तितली, कमरा, खिड़की, मछली, कपड़ा
७. निम्नलिखित शब्दों के  लिंग बदलिये । 
    माली, हाथी, मोर, अध्यापक, कवि 
No comments:
Post a Comment