Sunday 8 May 2016

कक्षा 7 तथा 8 सामान्य निर्देश

प्रिय बच्चो !
छुट्टियों का आनंद उठाने के साथ - साथ पूरी ईमानदारी से पढ़ना - लिखना भी आवश्यक है |
कक्षा - 7 तथा 8 के बच्चे मधुरिमा के पाठ - 1 तथा 2 के सभी शब्दार्थ, मुहावरे, बहुविकल्पी प्रश्न, लघु प्रश्न, विचारात्मक प्रश्न तथा दोनों पाठों के पीछे दिया गया व्याकरण अभ्यास - कार्य मात्राओं के साथ भली-भाँति   याद करें |
              याद करने का यह कार्य छुट्टियों में ही पूरा करना आवश्यक है क्योंकि छुट्टियों के तुरंत बाद रचनात्मक मूल्यांकन - 1 (एफ़. ए. 1) है |

समय पर कार्य करने वाले बच्चे सदा सफल होते हैं तथा उन्हें कभी पछताना नहीं पड़ता | ग्रीष्मावकाश आनंदमय हो | खूब पढ़ो, खूब बढ़ो | खुश रहो |

No comments:

Post a Comment