आर्मी
पब्लिक स्कूल,
गोलकोंडा
कक्षा
– 8
विषय
– हिन्दी अभ्यास कार्य 
(2015-16)
1.
निम्नलिखित
शब्दों के वर्ण – विच्छेद
कीजिये | 
   ब्रह्मानंद,
विज्ञान, रुद्राक्ष, विलक्षण,
त्रिनेत्र, प्रत्यक्ष, वास्तव  
2.
मूल
शब्द व प्रत्यय अलग करें
| 
   दुनियादारी, इंसानियत, प्रतिष्ठित, मासूमियत, आक्रमणकारी,रोमांचकार, सम्मानित 
3.
मूल
शब्द व उपसर्ग अलग करें |       2
    अपहरण, बेख़ौफ़,
सकुशल, प्रत्येक, सुकन्या, अत्यधिक 
4.
निम्नलिखित
शब्दों के वचन बदलिए |      2
    चोटी,
तितली, झोपड़ी, सीढ़ी, दरी, खिड़की, चाबी 
5.
‘प्रद’
तथा 'दार' प्रत्यय के प्रयोग से दो नए
शब्द बनाइए | 
6.
‘अ’ तथा 'अप' 
उपसर्ग के प्रयोग से दो नए
शब्द बनाइए | 
7 .
रेखांकित
शब्दों में संज्ञा के भेद
बताइए |  
(क) हमें मित्रता निभानी चाहिए ।
(ख) व्यक्ति को कठिनाई से नहीं डरना चाहिए ।   
(ग) डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे ।  
(घ) हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए ।  
(ड.) उसने अनेक देशों की यात्रा की है । 
No comments:
Post a Comment